बीकानेर, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना में से एक अन्नपूर्णा भण्डार योजना अपनी साख बढ़ाते हुए निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के गुंसाईसर गांव के उचित मूल्य दुकानदार लूणाराम द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भण्डार का उद्घाटन भाजपा (देहात) के जिला प्रदेषाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने किया। इस अवसर पर दुसाद ने सरकार की इस नवीन योजना पर विस्तृत प्रकाष डालते हुए कहा कि पहले गांव के लोगों को दैनिक सामान की खरीद हेतु बार-बार शहर जाना पड़ता था, जिससे उसके समय, श्रम तथा पैसों की बर्बादी होती थी किन्तु इस योजना से विषेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रही है तो ग्रामीणों का भी यह फर्ज बनता है कि सरकार द्वारा प्रारम्भ की जा रही नई योजनाओं में रूचि दिखाये व उन्हें सफल बनाये। इस अवसर पर प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति नीतू अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिले में बीकानेर भण्डार की ओर काफी रूझान पैदा हुआ है और इसी के परिणामस्वरूप आज बीकानेर जिला ने अन्नपूर्णा भण्डार खोलने के तय लक्ष्य पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। अग्रवाल ने बताया कि इन अन्नपूर्णा भण्डारों में दैनिक उपयोग में आने वाली मल्टी ब्राण्डेड की सामग्री एक ही छत के नीचे एवं सस्ती दरों पर बिना राषनकार्ड के आमजन को मुहैया करवाई जा रही है। अब तक फ्यूचर गु्रप के माध्यम से जो दैनिक उपयोग का सामान नहीं आ रहा है उसके लिए भी आम लोगों द्वारा मांग की जा रही है। यह भी बताया गया कि अन्नपूर्णा भण्डार संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में समय-समय पर अन्नपूर्णा भण्डार संचालकों से विचार-विमर्ष कर उसके निस्तारण की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।