वॉट्सऐप समय समय पर यूजर्स के लिए नये-नये फीचर लेकर आता रहता है जिससे यूजर्स को ज्यादा आसानी हो सके और Whatsapp सेफ रहे। एक सर्व के अनुसार भारत में प्रतिमाह 200 मिनियन लोग वॉट्सऐप से जुड़ रहे हे। ऐसी स्थिति में वॉट्सऐप को यूजर्स के नम्बर और उनके मैसेज को सुरक्षित करना जरूरी होता जा रहा है। Whatsapp ने बुधवार को एक नई प्राईवेसी सेटिंग जारी की है जिसमें यूजर्स को उसकी मर्जी के बिना किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा नहीं जा सकेगा अब उन यूजर्स को राहत मिलेगी जिनके न चाहने पर भी लोग उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया करते थे।
सबसे पहले आपको वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा। जिससे वॉट्सऐप इस फीचर को आपके मोबाइल वाले वॉट्सऐप में जोड़ दे। यह फीचर वॉट्सऐप ने जारी कर दिया है। इस फीचर से ग्रुप के एडमिन बिना किसी की अनुमति के अपने वॉट्सऐप ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा।
आपको अब अपने वॉट्सऐप को अपडेट करके उसकी सेटिंग में जाकर एकाउंट पर क्लिक करना है फिर आपको प्राईवेसी सेटिंग में जाकर निचे ग्रुप नाम का विकल्प मिलेगा जब आप उस पर क्लिक करोगे तो आपको तीन विकल्प सामने आयेगे।
1. Everyone :- इस विकल्प पर क्लिक करने का मतलब होगा आप वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन को यह अधिकार दे रहे हो कि वो आपको किसी भी गु्रप में आपकी अनुमति के बिना जोड़ ले।
2. My contacts :- इस विकल्प पर क्लिक करने का मतलब होगा कि आपके मोबाइल में जिन के नम्बर फीड है सिर्फ वो ही आपको वॉट्सऐप में जोड़ सकता है।
3. Nobody:- इस विकल्प पर क्लिक करने का मतलब होगा की आप किसी भी वॉट्सऐप गु्रप के एडमिन को यह अधिकार नहीं दे रहे हो कि वो आपकी अनुमति के बिना आपको अपने ग्रुप में जोड़ सके।
अब आप जिस विकल्प पर क्लिक करोगे वहीं सेटिंग आपके वॉट्सऐप पर जुड़ जायेगी।