hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 05 नवीन ट्यूबवेल के निर्माण हेतु मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

 

 

05 ट्यूबवेल निर्माण हेतु 01 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत:- मंत्री भाटी के अनुसार इन 05 नवीन ट्यूबवेल के निर्माण हेतु कुल 01 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई, जिनसे 31 मई 2023 से पूर्व यह निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है, ताकि ग्रीष्मकाल में क्षेत्रवासियों को इनका पूर्ण लाभ मिल सकें।

 

 

 

ग्राम मण्डाल चारणान, चक विजयसिंह पुरा, मेघवालों की ढाणी भेलू, मिंयाकौर एवं खिंखनिया पट्टा में बनेंगे ट्यूबवेल:- ऊर्जा मंत्री के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के ग्राम मण्डाल चारणान में 43.59 लाख रुपये, ग्राम चकविजयसिंह पुरा में 41.51 लाख रुपये, ग्राम मेघवालों की ढाणी भेलू में 35.45 लाख रुपये, ग्राम मिंयाकौर में 34.44 लाख रुपये एवं ग्राम खिखनिया पट्टा में 34.44 लाख रुपये की लागत से इन ट्यूबवेल का निर्माण होगा, जिनसे इन गावों के हजारों परिवारों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। मंत्री भाटी ने इसके लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री महेश जोशी का आभार जताया है।

 

 

 

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से गत 04 वर्षो में श्रीकोलायत में करोड़ो की पेयजल परियोजनाएँ हुई स्वीकृत:- स्थानीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से गत 04 वर्षो से श्रीकोलायत क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ की पेयजल परियोजनाएँ स्वीकृत हुई है, इनमे कोलायत लिफ्ट परियोजना, गजनेर लिफ्ट  परियोजना के साथ -साथ 110 से अधिक गांवों में ट्यूबवेल निर्माण, अनेक उच्च जलाशय, पेयजल पाईप लाईन एवं सैकड़ों की संख्या में हैण्डपम्प स्वीकृत एवं निर्मित होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत प्राप्त हो रही है। इसके लिये उन्होंने मंत्री भाटी का आभार जताया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page