Share

नई दिल्ली।  पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर नीमा भगत ने गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ ढह जाने से मरने वालों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये के आर्थिक मदद की घोषणा की है।
सुश्री भगत आज कोंडली की राजबीर कालोनी जाकर इस घटना में मारे गये अभिषेक के परिवारजनो से मिली औश्र संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस घटना में मारे गये दोनों के आश्रितों के लिये महापौर कोष से एक-एक लाख रूपये का अनुदान दिया गया है।
महापौर ने  बताया कि वह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी गई, जहाँ दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये लाये गये है। सुश्री भगत अस्पताल में अभिषेक के पिता और राजकुमारी के परिवारजनों से अस्पताल में मिली और दुख जताया।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिया है कि गाजीपुर लैंडफील्ड में कूड़ा नहीं डाला जाये और कूड़ा भलस्वा ले जाया जाये।
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कल हुई इस घटना में लैंड फील्ड का हिस्सा बारिश से ढह गया था, जिसमें राजकुमारी (32) और अभिषेक(22) की मौत हो गई थी। पुलिस ने धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page