Share

बीकानेर,। पूरे विश्व में विख्यात बीकानेर का ऑलम्पिक पुष्करणा सावा 1 फरवरी 2017 को स्थापित हुआ है । बीकानेर के जसोलाई पार्क स्थित महादेव पर देर रात तक चौथाणी ओझा और किराडु पंडितों ने अपनी-अपनी ऑलम्पिक सावे की तारीखों को रखा। विद्धान पण्डितों की पूरे दो घण्टों तक 1 फरवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी , 16 फरवरी पर ज्योतिषमय

ddv_6944

बहस चली उसके बाद चंद्रशेखर संग उमा नाम से ऑलम्पिक पुष्करणा सावा सर्वसम्मति से 1 फरवरी 2017 का तय हुआ। लालानी कीकाणी व्यास द्वारा आयोजित इस शास्त्रार्थ पुष्करणा सावे को स्थापित करने में पंडित जुगल किशोर ओझा(पुजारीबाबा), पंडित प्रहलाद ओझा, पंडित राजेन्द्र किराडु, शुशिल किराडु, नारायण व्यास, अशोक किराडु,गटिया महाराज, विश्वनाथ महाराज, नारायण, पंडित अशोक ओझा, पंडित शुशिल ओझा,विजय ओझा, रतनलाल पुरोहित, मख्खन व्यास, कैलाश भादाणी मौजुद थे। फोटो दाऊ व्यास

promotion-banner-medai-04

About The Author

Share

You cannot copy content of this page