hellobikaner.in

Share

हनुमानगढ़ hellobikaner.in शादी समारोह में भीड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नवां के पास गुरनूर मैरिज पैलेस का सोमवार को 10 हजार का चालान काटा गया। तहसीलदार दानाराम मीणा ने बताया कि गुरनूर मैरिज पैलेस के निरीक्षण के दौरान शादी समारोह में अनुमत संख्या से ज्यादा लोग वहां पाए गए।

 

लिहाजा पुलिस व प्रशासन की टीम ने मैरिज पैलेस पर 10 हजार का जुर्माना किया गया। साथ ही मैरिज पैलेस मालिक से समझाइश की गई कि वे शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। जंक्शन थाना के एसआई शेलेन्द्र और पुलिस टीम ने तहसीलदार के निर्देशन में जुर्माने की कार्रवाई की। एडिशनल एसपी जस्साराम बोस ने बताया कि जयपुर से आए आईजी इंटेलिजेंस जयनारायण शेर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुरूप विवाह समारोह में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में अधिकमत 50 और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति है।

 

साथ ही विवाह आय़ोजक को विवाह की सूचना सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ( डीओआईटी) के ऑनलाइन वेब पोर्टल http://covidinfo.rajasthan.gov.in पर जाकर e-intimation:MARRIAGE पर या 181 पर इसकी जानकारी आवश्यक रूप से देनी होगी। शादी समारोह में वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से करानी होगी और प्रशासन द्वारा मांगने पर वीडियोग्राफी उपलब्ध करानी होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page