Share
बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे रौबीलों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान गिरधर व्यास की चैबीस फीट लम्बी मूंछे आकर्षण का केन्द्र रहीं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, बीकानेर पश्चिम के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा, पूर्व की रिटर्निंग अधिकारी मोनिका बलारा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में बीकानेर पहले पायदान पर पहुंचे, इसके लिए जनजागरण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी श्रृंखला में रौबीलों के माध्यम से मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया जा रहा है। संदेश देने वालों में अनिल बोड़ा, श्याम आाचर्य, कंवरलाल चैहान, उमाशंकर मारू, पुखराज हर्ष, गणेश श्रीमाली तथा प्रेमरतन जागा आदि मौजूद थे।
दिव्यांगों ने जानी ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली
स्वीप के तहत गुरुवार को पवनपुरी स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह-सेवा आश्रम दो में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 29 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 85 दिव्यांगों ने ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली जानी। कार्यक्रम में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग मतदाता सुलभता से मतदान केन्द्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए स्काउट-गाइड, एनसीसी के कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे। विशेष योग्यजन निदेशालय के माध्यम से भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाएगी। निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांगों के प्रति पूर्ण संवेदनशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सहायक निदेशक कविता स्वामी, सेवा केन्द्र संचालक भीष्म कौशिक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई. के. शर्मा आदि मौजूद रहे। स्वीप कमेटी सदस्य प्रवीण टाक ने वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page