शम्भु-शेखर सकसेना साहित्‍य एवं पत्रकारिता पुरस्‍कारों की घोषणा

शम्भु-शेखर सकसेना साहित्‍य एवं पत्रकारिता पुरस्‍कारों की घोषणा

Share

जयपुर/बीकानेर। शम्भु-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान की ओर से 10वां राज्य स्तरीय शंभू-शेखर सकसेना पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह 8 फरवरी को शाम छह बजे बीकानेर के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि समारोह में मुख्‍य अतिथि लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा होंगे। समारोह के विशिष्‍ट अति‍थि सुशीला कंवर राजपुरोहितमहापौरबीकानेर नगर निगममहेन्‍द्र खडगावतनिदेशकअभिलेखाकारबीकानेरघनश्‍याम सदावतअध्‍यक्ष नगरपालिका मंडल,मारवाड मूंडवा होंगे। समारोह की अध्‍यक्षता भगीरथ बिजारणियांपूर्व कुलपतिएमजीएसयूबीकानेर करेंगे।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि समारोह में राज्‍य स्‍तरीय स्वर्गीय शंभुदयाल सकसेना साहित्‍य पुरस्‍कार लाखेरी (बूंदी) के रामगोपाल राही को तथा साहित्‍य (राजस्‍थानी) का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के शंकरसिंह राजपुरोहित एवं साहित्‍य (हिन्‍दी) का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के संजय पुरोहित को प्रदान किया जाएगा।

इसी तरह राज्‍य स्‍तरीय स्वर्गीय शेखर सकसेना पत्रकारिता पुरस्‍कार नागौर के पत्रकार हनुमान राम ईनाणियां को तथा पत्रकारिता का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के फोटो जर्नलिस्‍ट मनीष पारीक को प्रदान किया जाएगा। ईनाणियां को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर चयनित किया गया है।

राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार स्‍वरूप च‍यनित वि‍भूतियों को 5100-5100 रुपए नगदएक-एक चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगावहीं विशिष्‍ट पुरस्‍कार स्‍वरूप चयनित विभूतियों को 2100-2100 रुपएचांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि साहित्य विभूति स्वर्गीय शंभुदयाल सकसेना और पत्रकारिता के स्तम्भ रहे स्वर्गीय शेखर सकसेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से वर्ष 2009 में इस संस्थान का गठन किया गया था। वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष साहित्य के क्षेत्र में शंभुदयाल सकसेना राज्य स्तरीय पुरस्‍कार तथा विशिष्‍ट पुरस्‍कार (बीकानेर के लिए) तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में स्‍वर्गीय शेखर सकसेना राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार तथा विशिष्‍ट पुरस्‍कार (बीकानेर के लिए) प्रदान किए जा रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page