Share

जयपुर।    हरियाणा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल से गुजरने वाली 12 रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 19717 जयपुर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 24 से 26 अगस्त तक , गाडी संख्या 19718 चण्डीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त को , गाडी संख्या 14888 बाडमेर-कालका एक्सप्रेस 25 एवं 26 अगस्त को, गाडी संख्या 14887 कालका-बाडमेर एक्सप्रेस , गाडी संख्या 24888, बाडमेर-कालका-हरिद्वार एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 24887 हरिद्वार-कालका-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा को 25 से 27 अगसत तक रद्द किया गया है।
इसी प्रकार गाडी संख्या 14795 भिवानी-कालका एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 14796, कालका-भिवानी एक्सप्रेस को 25 एवं 26 अगस्त, गाडी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अम्बाला कैन्ट एक्सप्रेस को 24 से 26 अगस्त तक, गाडी संख्या 14525 अम्बाला कैन्ट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस , गाडी संख्या 54758 श्रीगंगानगर-अम्बाला कैन्ट रेलसेवा तथा गाडी संख्या 54757 अम्बाला कैन्ट-श्रीगंगानगर रेलसेवा को 25 एवं 26 अगस्त को निरस्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 14888 बाडमेर-कालका एक्सप्रेस रेलसेवा को आंशिक रूप से मेडता राेड़ तक ही संचालित की जाएगी। इसके अलावा रैक लिंक देरी के कारण गाड़ी संख्या 14723 कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस काे रद्द किया गया है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page