बीकानेर । बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सांडवा पुलिसथाना क्षेत्र के गांव सारंगसर की 16 वर्षीय बालिका के साथ 6 दरिंदों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर जान से मारने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए जाट सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री मंत्री कालीचरण सर्राफ का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान जाट सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विवेक माचरा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सर्राफ द्वारा दिया गया बयान मानवता को शर्मसार करने वाला है। ऐसे मंत्री को पद से हटा देना चाहिये। माचरा ने जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में पीड़ित बालिका को 50 लाख रूपये का मुआवजा देने, आश्रित को सरकारी नौकरी देने,दोषियों को फांसी की सजा की पैरवी करते हुए निदंनीय बयान देने वाले कालीचरण सर्राफ को पद से बर्खास्त करने मांग की। उन्होने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में सेना सडकों पर उतरकर आन्दोलन क रेगा और विधानसभा तथा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। प्रदर्शन करने वालों में सुरेन्द्र कस्वां,बलजीत,बनवारी सहित इत्यादि शामिल थे। फोटो राजेश छंगाणी