हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आपराधिक तत्वों के विरूद्ध दिनांक 27. 12.2023 से 29.12.2023 तक तीन दिवसीय अभियान चलाये जाने के कम में दिनांक 27.12.2023 को समस्त जिले में एक साथ महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के सुपरविजन एवं तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के नेतृत्व में दीपक शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर व प्यारेलाल शिवरान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व समस्त वृत्ताधिकारीगण, जिला बीकानेर द्वारा एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही सम्पादित की गई।
जिसमें 314 पुलिस बल की 79 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर 248 स्थानों पर दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें उदघोषित, स्थाई, गिरफतारी वारण्ट में 18 व्यक्तियों, जघन्य अपराधों में 02, सामान्य प्रकृति के अभियोगो में 03, निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत 26 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया । इस प्रकार अब तक कुल 49 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है, कार्यवाही निरंतर जारी है।
बीकानेर फिरौती,लूट व डकैती के आरोपी हरीओम सहित 18 गिरफ्तार, रोहित गोदरा… pic.twitter.com/Hq9tIml9JF
— Hello Bikaner (@hellobikaner) December 27, 2023
आज की एरिया डोमिनेशन कार्यवाही में जिले की डीएसटी टीम द्वारा रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ को दबिश देकर अवैध हथियार सहित गिरफतार किया गया। हार्डकोर अपराधी गोपालराम के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट आदि के कुल 28 प्रकरण पंजिबद्ध है तथा एसओजी, राज. जयपुर व पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में भी वांछित अपराधी है।
इसी कम में रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी गिरफतार किया गया है। हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत के विरुद्ध फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग आदि के कुल 15 प्रकरण पंजिबद्ध है।