Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में श्रीरामसर रोड स्थित महानंद मंदिर परिसर में 19वां निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान 104 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ।

समिति के दाऊ लाल कल्ला ने बताया कि समिति द्वारा अब तक 13 सौ से अधिक बटुकों का उपनयन संस्कार करवाया जा चुका है। कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में गणेश, शोडष मातृका, ब्रह्मा , नवग्रह और वेद माता गायत्री माता पूजन किया गया। अरणी मंथन से अग्नि प्राकट्य-अग्नि देवता का पूजन करने के पश्चात हवन किया गया। यज्ञाचार्य द्वारा नव विप्रजनों को यज्ञोपवीत एवं गुरु मंत्र दिया गया

बड़ी संख्या में पहुंचे परिजन
सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए बटुकों के परिजन भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान जहां पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। समिति के गणेश आचार्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य परम्पराओं के संरक्षण के साथ अत्यंत कम खर्च में मांगलिक कार्य संपन्न करवाना है। इस दौरान उन्होंने मायरा, देराड़ी एवं प्रीतिभोज नहीं करने अथवा पुरातन परंपराओं के अनुसार करने की अपील की। आयोजन से जुड़े पवन जोशी ने बताया कि पंडित पुरोहित के सान्निध्य में पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम निशुल्क किया जा रहा है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जाती हैं।

इससे पहले तेजकरण व्यास , गणेश आचार्य, महेश आचार्य एवं रविंद्र आचार्य द्वारा पूजन किया गया। इस दौरान किशन पुरोहित, अमरचंद आचार्य, गौरी शंकर चूरा, नारायण पुरोहित, रोहित आचार्य, विजय आचार्य, अमित आचार्य, नमामि शंकर आचार्य, माधव बिस्सा, प्रेम रतन भादाणी , महेंद्र आचार्य एवं शुभम व्यास आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page