Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikane.in,                                        बीकानेर।   हाल ही में एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के 2 छात्रों प्रियांशु प्रजापत एवं रोहित कुमावत का अमेरिकी सॉफ्टवेर कंपनी “प्रोग्रामर्स डॉट आइओ” में बतौर सॉफ्टवेर इंजिनियर प्लेसमेंट हुआ है। दोनों छात्रों ने एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के एजुकेशन एवं ट्रेनिंग डायरेक्टर पुखराज प्रजापत की देखरेख में फुल स्टैक डेवलपमेंट का कोर्स किया है। पुखराज प्रजापत ने बातचीत के दौरान बताया की दोनों ही छात्रों ने अपना कोर्स इसी वर्ष जुलाई में पूरा कर लिया था उसके बाद दोनों ने ही किसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में काम करने का अपना लक्ष्य तय किया। जिसके लिए उन्होंने इंटरव्यू देने, कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट, पर्सनल ब्रांडिंग एवं नेटवर्किंग आदि की ट्रेनिंग एन्ग्रामर्स के विशेष तौर पर डिजाईन किये गए “करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम” के तहत ट्रेनिंग ली।

बीकानेर के रामपुरिया कॉलेज BCA ग्रेजुएट प्रियांशु ने बताया इस उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि उसने इस उपलब्धि को पाने के लिए काफी मेहनत की है साथ ही परिवार ने काफी सपोर्ट किया है। रोहित कुमावत से बातचीत के दौरान उसने बताया की वो कॉमर्स में स्नातक है जबकि उसने अपना करियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया, और इस असंभव को सम्भव बनाने में पुखराज सर का सबसे बड़ा योगदान रहा । परिवार के बारे में पूछने पर उसने बताया की उसके परिवार में हर कोई स्तब्ध है क्योंकि बी.कॉम ग्रेजुएट होकर भी एक सॉफ्टवेर इंजिनियर के तौर पर अपना करियर शुरु करने जा रहा है।

 

 

प्रियांशु ने बताया की अगर कोई भी युवा कोई मार्गदर्शन चाहे तो वो उससे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं अथवा एन्ग्रामर्स को चुनना एक सफल करियर के लिए एक बेहतर निर्णय हो सकता है। एन्ग्रामर्स के ऑपरेशन एवं मार्केटिंग डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page