Share

बीकानेर hellobikaner.in जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की बैठक जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

पवन कुमार अग्रवाल, सचिव, अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 08 प्रार्थना पत्रों में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिनमें हत्या, पोक्सों के प्रकरण शामिल थे।

उक्त प्रकरण में कुल प्रतिकर राशि 20,85,000 (बीस लाख पिचायसी हजार रूपये) स्वीकृत की गयी एवम् निःशुल्क विधिक सहायता हेतु 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जिसमें पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता उपलब्ध करवाया गया साथ ही अण्डर ट्राईल रिव्यू कमेटी बैठक भी आयोजित की गयी।

यह खबर भी पढ़ें : जानिए….. इन स्थानों पर हो रहा है बीकानेर में कोविड-19 वैक्सीनेशन

यह खबर भी पढ़ें : मंत्री डॉ. कल्ला ने इसलिए जताया मुख्यमंत्री गहलोत का आभार

बैठक में राजेन्द्र कुमार शर्मा पारिवारिक न्यायाधीश सं. 02, आशा कुमारी पारिवारिक न्यायाधीश सं. 03, शंकर लाल गुप्ता न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, ओम प्रकाश नायक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला कलक्टर नमित मेहता, अरूण प्रकाश शर्मा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर, शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लोक अभियोजक कमल नारायण पुरोहित, बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, परमजीत सिंह सिद्धु अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह बैठक में उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page