hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in देश ने गुरुवार को कोरोना के विरुद्ध 100 करोड़ वैक्सीन डोज का बड़ा पड़ाव पार कर लिया। इसमें लगभग साढ़े 21 लाख डोज बीकानेर की शामिल रही। 9 माह की कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रबंधन से यह मुकाम हासिल हो पाया है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में चलाए गए मंगल टीका जागरूकता अभियान ने आमजन में टीके के प्रति भ्रांतियों को दूर किया और इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया। जिले भर में टीकाकरण केंद्रों पर राष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाइयों व जश्न का माहौल रहा।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने स्वास्थ्य विभाग व सभी सहयोगी विभागों-संस्थाओं को बधाई प्रेषित की है जिनके दम पर यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने इस जोश और जज्बे को आखरी डोज तक बनाए रखने का आह्वान किया है। जिले में गुरुवार तक कुल 21 लाख 46 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। इनमें लगभग 14 लाख 53 हजार को पहली व 6 लाख 93 हजार को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओम प्रकाश चाहर ने इस उपलब्धि का श्रेय बड़ी टीकाकरण चुनौतियों को स्वीकारने वाले ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम, सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों, तथा जमीनी स्तर पर काम को अंजाम देने वाले टीका कर्मियों व प्रबंधकीय स्टाफ को दिया है। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए डॉ नवल गुप्ता सहित सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों व स्टाफ के योगदान को सराहा। को-विन जैसे प्लेटफॉर्म के सफल संचालन में यूएनडीपी जैसी सहयोगी संस्था योगदान उल्लेखनीय रहा।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स व टीकाकरण आपके द्वार जैसे सफल नवाचार हुए जिनसे बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली। उन्होंने इस उपलब्धि को देश के वैज्ञानिकों की मेहनत के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों का रिटर्न गिफ्ट बताया।

आंकड़ों की नज़र से टीकाकरण
डॉ गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले में अब तक लगभग साढ़े 11 लाख पुरुषों जबकि 10 लाख मातृशक्ति को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 18 लाख 9 हजार को कोवीशील्ड व 3 लाख 37 हजार लाभार्थियों को को-वैक्सीन का शॉट दिया गया है। बात करें आयु वर्ग की तो 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 12 लाख 35 हजार, 45 से 60 आयु वर्ग के साढ़े 5 लाख व 60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 61 हजार लाभार्थियों को जिले में वैक्सीन दी जा चुकी है।

चरणबद्ध चला कोरोना टीकाकरण अभियान
देशभर के साथ बीकानेर में 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन कोविशील्ड के साथ शुरू हुआ था। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई।
-1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई।
– 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी।
– 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। शुरुआत में ये जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को भी निःशुल्क वैक्सीन देने की घोषणा की तो राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन अपने स्तर पर सीधे निर्माता से खरीद कर उपलब्ध करवाई गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page