चूरू, राजकीय डीबी अस्पताल के ब्लड बैंक में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 11 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान करते हुए

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी  राजकीय डीबी अस्पताल के ब्लड बैंक में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के  11 वें स्थापना दिवस के तिसरे दिन रक्तदान शिविर में 25 बैंककर्मियों ने रक्तदान किया। बैंक के मुख्य प्रबंधक मोहन कुलदीप  ने कहा कि रक्तदान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

 

 

 

आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक युवाओं को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा महादान है। बैंक के  वरिष्ठ प्रबंधक सुमेश पोलिया ने कहा कि  ब्लड बैंक में रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद को अन्य जगहों पर रक्त के भागना नहीं पड़ेगा। उस व्यक्ति को ब्लड बैंक में उसी के ग्रुप का रक्त मिल जायेगा। इस अवसर पर  मार्केटिंग मैनेजर गुमान सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में  25 रक्तदाताओं को बैंक के अधिकारियों के द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page