हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम पर 1 मार्च 2023 से 29 वा राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होगा 5 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रदेश की कुल 8 टीमों को प्रविष्टि दी गई है सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि सभी टीमों को ‘रमन भवन’ में ठहराया जाएगा इसके लिए विमल राय आचार्य ने पूरा सहयोग देने की सहमति दी है।
पुरोहित ने बताया कि 35 वर्षों पुरानी खेल संस्थान द्वारा 1986 में निरंतर जिला प्रदेश स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं एवं ग्रीष्मकालीन शीतकालीन शिविर लगाकर प्रतिभाओं को तराशने एवं खेल की बारीकियां प्रशिक्षण देने का कार्य करती रही है ।
इस बार भी प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी यूथ स्पोर्ट्स क्लब जोधपुर द्वारा अमित सेठी मेमोरियल संस्था जोधपुर द्वारा प्रदान की जाएगी एवं विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार गो सेवी राजेश जी बिस्सा की स्मृति में अल्फा ग्रुप एजुकेशन द्वारा एवं स्मृति चिन्ह राजू भाई स्मृति सामाजिक सरोकार संस्थान, स्वर्गीय राम रतन जी पनिया की स्मृति ,स्वर्गीय नरसिंह दास जाजड़ा की स्मृति में,आर.सी. फाउंडेशन कृष्ण चंद्र पुरोहित ‘पुरोहित साफ़ा’ वाले ,धर्मेंद्र गोल्ड कप समिति द्वारा दिए जाएंगे समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि रनिंग ट्रॉफी स्मृति शेष श्रीमती सीता देवी छंगाणी धर्मपत्नी श्रीमान जमन जी ‘जमन घोट’ द्वारा प्रदान की गई है ।
पुरोहित ने बताया कि 5 दिनों से प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 मार्च 2023 बुधवार को दोपहर 3:30 बजे तथा समापन फाइनल 5 मार्च 2023 रविवार को दोपहर 3:30 बजे तक शुरू किया जाएगा ।
प्रतियोगिता सफल संचालन के लिए सुनील बांठिया की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें भरत पुरोहित, महेश व्यास, शिवाजी अहूजा, शंकर पुरोहित, दिलीप जोशी,
श्री श्रीगोपाल व्यास, विजय शंकर हर्ष, श्रीलाल व्यास ‘श्रीभा’ नवल कला, एडवोकेट अजय पुरोहित, कन्यालाल रंगा, कालू महाराज, सरजू पुरोहित, अशोक छंगाणी, चंदू पनिया, प्रेमचंद पुरोहितLIC, राजेंद्र चांडक, नथमल मारू, किशन चांडक, बुंदेला सिंह, डॉ जैनुल आबेदीन, रमेश जाजड़ा, रहमत अली, मदन बिनावरा संतोष रंगा, शिवकुमार शर्मा, पंकज ओझा, आशुतोष पुरोहित, देवेंद्र पुरोहित, स्वरूप किराडू, आशीष किराडू, अनिल छंगाणी, दिनेश किराडू, विवेक ओझा, आशिष सुथार, योगेश किराडू, आशुतोष व्यास, अशोक सिंह, पीके विपुल, आदि को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित स्वर्गीय रूपचंद जी रंगा स्मृति में उनके बेटे दिलिप रंगा द्वारा एंव सनशाइन कंप्यूटर टाइपिंग सेंटर लेघा बाड़ी बीकानेर द्वारा दिया जाएगा।
आयोजन अध्यक्ष कालू महाराज ने बताया कि विजेता उपविजेता एवं अतिथियों को गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे जो ‘शगुन स्वीट’ की तरफ से होंगे एवं संपत लाल जी व्यास ‘पीटीआई’ के परिवार की तरफ से प्राइज भी दिया जाएगा।
आयोजन सचिव जैनुल आबेदीन ने बताया की प्रतियोगिता को कई सालों से लगातार संचालित करने एवं सफल बनाने के लिए किशन स्वीट्स ,बीकानेर सेरेमिक, “देवश्री”, महावीर जी रांका, सीता देवी छंगाणी स्मृति, केबी काका स्मृति, अंबर होटल, गौतम सेवा ट्रस्ट (शिवजी), अध्यक्ष सखा संगम समिति एनडी रंगा, अशोक जी चुरा, आदि कई फर्म एवं भामाशाह का योगदान रहा है। सुनील जी ने बताया कि बेस्ट हूटर का प्राइज जो प्रतिदिन दिया जाता है वह समिति के वरिष्ठ स्मृति शेष खिलाड़ियों स्वर्गीय ठाकुर मंगल सिंह एवं शिवकुमार हर्ष ‘मूलसा’ की स्मृति में समिति द्वारा दिया जाएगा।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदन मेघवाल (एमपी उम्मीदवार), कन्हैयालाल कला ‘समाजसेवी’, विमल आचार्य (अध्यक्ष सार्दुल पुष्करणा स्कूल), महेश व्यास ‘समाजसेवी’, एन डी रंगा, लाल व्यास ‘श्रीभा’, भंवर पुरोहित (कर्मचारी नेता), रामदेव राठौड़, रमेश जाजड़ा आदि उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।