Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। कालू रोड स्थिति स्वामी समाज संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समोहर में 311 प्रतिभा को सम्मानित किया गया।

 

आयोजन समिति सदस्य मदनदास स्वामी ने बताया की
संस्थान के अध्यक्ष श्री ख्यालीदास स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम गारबदेसर महंत मोहनदास बैरागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप स्वामी , मौसम वैज्ञानिक डॉ. राधेश्याम स्वामी , तहसीलदार अशोककुमार गौरा, डॉ. घनश्याम स्वामी, डीटीओ राजेश स्वामी, पूर्व प्रधान संतदास स्वामी, जीएसटी अधिकारी नवीन स्वामी,मदनदास मुंड, मालदास स्वामी,जयकिशन स्वामी, विनोद बैरागी, जिला परिषद सदस्य राजूदास स्वामी, नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास, गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी, पूर्व सरपंच गणपतदास स्वामी , अनिल रामावत, मुखरामदास स्वामी, मनीरामदास स्वामी, लेखदास स्वामी, सुगनदास करणीसर, सुमनदास काकड़वाला, दुर्गाराम नाथवाना, बंशीधर स्वामी, मंगतूदास स्वामी, शांति स्वामी, मंजू स्वामी, किरण स्वामी , SLS प्राचार्य विक्रम स्वामी, टाइगर फोर्स के राकेश मुंड,गजानंद स्वामी , भगवानदास पटवारी, भंवर दास हरियासर मंचासिन रहे तथा विचार वक्त किये।

मंहत श्री मोहनदास स्वामी ने समाज को संस्कारों के साथ शिक्षा पर बल देने का आग्रह किया , देहज प्रथा पर सवाल उठाते हुवे समाज को इस प्रथा से समाज को मुक्त होना चाहिए।

मौसम वैज्ञानिक श्री राधेश्याम स्वामी ने शिक्षा , अनुशासन पर बल देते वक्तित्व निर्माण पर वक्तव दिया। प्रतिभा के रूप में 125 सरकारी कर्मचारियों के अलावा खेल, शिक्षा, कला की कुल 311 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समाज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रस्तावना की गई आगामी दिनों में कमेटी के सदस्य गांव गांव जाकर संस्था को नई दिशा देंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page