Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                         जयपुर। राजस्थान में आगामी तेरह नवंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में तीन हजार से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि इस दौरान सात विधानसभा क्षेत्रों में 2365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित 3193 मतदाता घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कर सकेंगे । इसके लिए मतदान दल पूर्व निर्धारित तारीख और समय के अनुसार इन सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाएंगे। होम वोटिंग के समय सम्बंधित राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से होम वोटिंग की सुविधा दी जाती है। इसके लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रपत्र में बीएलओ के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक 3193 पात्र मतदाताओं से आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार हो जाने के बाद मतपत्र प्रकाशित करवाकर होम वोटिंग कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि होम वोटिंग चार से दस नवम्बर की बीच दो चरणों में कराई जायेगी । घर से मतदान के लिए सूचीबद्ध इन सभी मतदाताओं को बीएलओ के जरिए पहले से सूचना देकर मतदान दल चार से आठ नवम्बर के बीच उनके घर पहुंचेंगे और मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह संरक्षित रखते हुए मतदान करायेंगे । यदि किसी कारणवश पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो मतदान दल एक और प्रयास के तहत नौ एवं दस नवम्बर को दोबारा होम वोटिंग के लिए जाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में 1862 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का उपयोग किया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page