हैलो बीकानेर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा ज्ञानोदय आई टी आई के सहयोग से 21 जुलाई से प्रारम्भ कैंपस प्लेसमेन्ट शिविर का आज समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ । सहायक निदेशक श्री हरगोबिंद मित्तल ने बताया की इस शिविर में पहले दिन 195 आशार्थियों ने भाग लिया जिसमे प्राथमिक चयन कर 119 आशार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई । इनमें से 66 आशार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर तीन दिन का व्यक्तित्व विकास और साक्षात्कार कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । मॉडल केरियर सेण्टर, एन सी एस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल रामदयाल सैन ने बताया की कैंपस प्लेसमेंट शिविर में ली जाने वाली लिखित प्ररीक्षा व प्रक्षिशण के उपरांत विभिन्न नियोजको ने साक्षात्कार लिया जिसके आधार पर अमीषी नेचुरल प्राइवेट कंपनी, नई दिल्ली ने 24, श्री गोरीशंकर अग्रवाल बीमा सलाहकार ने 3 आशार्थियों को कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए, ऑडी मोटर्स बीकानेर ने सेल्स एक्सिक्यूटिव और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 5 आशार्थियों का चयन किया । इस शिविर में कुल 32 आशार्थियों का अंतिम चयन किया गया।