Share

हैलो बीकानेर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा ज्ञानोदय आई टी आई के सहयोग से 21 जुलाई से प्रारम्भ कैंपस प्लेसमेन्ट शिविर का आज समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ । सहायक निदेशक श्री हरगोबिंद मित्तल ने बताया की इस शिविर में पहले दिन 195  आशार्थियों ने भाग लिया जिसमे प्राथमिक चयन कर 119 आशार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई । इनमें से 66 आशार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर तीन दिन का व्यक्तित्व विकास और साक्षात्कार कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । मॉडल केरियर सेण्टर, एन सी एस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल रामदयाल सैन ने बताया की कैंपस प्लेसमेंट शिविर में ली जाने वाली लिखित प्ररीक्षा व प्रक्षिशण के उपरांत विभिन्न नियोजको ने साक्षात्कार लिया जिसके आधार पर अमीषी नेचुरल प्राइवेट कंपनी, नई दिल्ली ने 24, श्री गोरीशंकर अग्रवाल बीमा सलाहकार ने 3 आशार्थियों को कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए, ऑडी मोटर्स बीकानेर ने सेल्स एक्सिक्यूटिव और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 5  आशार्थियों का चयन किया । इस शिविर में कुल 32 आशार्थियों का अंतिम चयन किया गया।

इस अवसर पर उद्योगपति श्री सुभाष मित्तल ने सभी बेरोजगार आशार्थियों को भविष्‍य के लिए शुभकामनाये प्रेषित कर उन्हें शिक्षा और स्वयं के कौशल को बढ़ाने की बात कही। ज्ञानोदय आई टी आई के निदेशक रमेश सोनी ने रोजगार विभाग का आभार प्रकट कर भविष्‍य में भी महाविद्यालय द्वारा पूर्ण सहयोग देने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने में सहयोग देने के लिए कह सभी आशार्थियों और नियोजको का आभार प्रकट किया। रोजगार कार्यालय के सूचना सहायक मुकेश खड़गावत ने विभाग की ओर से ज्ञानोदय आई टी आई, समस्त नियोजको और आशार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रोजगार कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे इन शिविरों में अधिकाधिक युवा भाग लेकर अपने लिए रोजगार का अवसर प्राप्‍त करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page