जयपुर hellobikaner.com राजस्थान में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है और बुधवार को इसके 343 नये मामले सामने आये, जिससे इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2200 के पार पहुंचे गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 43 की वृद्धि हुई। नये मामले राजधानी जयपुर में ज्यादा सामने आ रहे हैं जहां सर्वाधिक 109 मामले सामने आए जबकि अलवर जिले में 35, दौसा में 31, उदयपुर में 27, जोधपुर में 24, अजमेर एवं भीलवाड़ा में 14-14, राजसमंद में 12, जालोर में 11, बांसवाड़ा एवं कोटा में 10-10, चित्तौड़गढ़ में आठ, जैसलमेर, नागौर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही में छह-छह, बाडमेर एवं झालावाड़ में चार-चार एवं बीकानेर, सीकर एवं चुरु जिले में दो-दो नये मामले सामने आये।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 95 हजार 218 हो गई। प्रदेश में 222 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 83 हजार 424 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 715 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि जोधपुर में 215, अलवर में 181, उदयपुर में 132, अजमेर 108, एवं दौसा में 107 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि बूंदी, झुंझुनूं एवं पाली जिले में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9585 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ एक लाख 89 हजार 232 नमूने लिए गए हैं।