बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में आज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिये में लगी आग से तीन बच्चों समेत 18 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। उप जिलाधिकारी ममता मालवीय ने यहां बताया कि खिरना निवासी ताजियेदार तेजनगर होते हुए ताजिया लेकर रिछा जा रहे थे।
तेजनगर नहर के पास हाईटेंशन लाइन का तार नीचा था जिसे उन्होंने लकड़ी से ऊपर उठाने का प्रयास किया। तभी दोनों तार आपस में मिल गये और आग की चिंगारी ताजिये पर गिर गयी, जिससे आग की लपटें उठने लगी और तीन बच्चों समेत 18 लोग गंभीर रुप से झुलस गये।
घायलों को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पांच लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।