हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत के अनुसार हादसे में 36 यात्रियों की मौत हुई है। सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है।’ बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। 28 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
दुर्घटना पर उतराखंड कांग्रेस ने जताया शोक
उत्तराखंड कांग्रेस ने कुमायूं मंडल के मर्चुला में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उतराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए कहा है कि इसमें 45 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सरकार की सभी एजेंसियों से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने दुर्घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में त्योहारों तथा अन्य महत्वपूर्ण मौकों पर बसों की कमी के कारण इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त बस सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करने और मृतक परिजनों को 04-04 लाख रुपये और घायलों को 01-01 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।