जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने फ्लैग ऑफ कर बीकानेर के लिए किया रवाना
नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक 5280 किलोमीटर का है 21 दिवसीय क्रॉस- कंट्री रोड एक्सपीडिशन
हनुमानगढ़ hellobikaner.in BSF की ”सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-20222” के तहत सीमा सुरक्षा बल की 36 महिला बाइकर्स शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हनुमानगढ़ पहुंची। कलेक्ट्रेट के बाहर रोड़ पर महिला बाइकर्स का जिला प्रशासन व स्थानीय डेजर्ट रेडर्स क्लब की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। महिला बाइकर्स का तिलक लगा कर व ड्रॉन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने राइड की टीम लीडर इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही व डीसी एसएमओ डॉ रांसू रैना समेत राइड में शामिल सभी महिला बाइकर्स को शुभकामनाएं देते हुए बीकानेर के लिए फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से महिला बाइकर्स को एक-एक किट और डेजर्ट रेडर्स क्लब ने राइड के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के अलावा एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक बृजमोहन सोखल, बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह, डेजर्ट रेडर्स क्लब के निदेशक गुरपिंद्र सिंह ( केपी), जयदीप, भानु प्रताप सिंह, गुरप्रेम सिंह, खुशदीप, दीपेन्द्र सिंह, मान सगु हरी सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के समन्वयक रामनिवास मांडण, भारतेंदु सैनी, डॉ राम सिहाग, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, मोहित भलाड़िया इत्यादि समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और आपदा प्रबंधन के वॉलंटियर्स ने बीएसएफ की महिला बाइकर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया।
BSF की डीसी एसएमओ डॉ रांसू रैना ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस राइड का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। महिला बाइकर्स ने पिछले छह महीनों में ही बाइक सीखी और अब एक बड़े राइड पर हैं। उन्होने कहा कि महिलाएं पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं अगर ठान लें तो वो सब हासिल कर सकती हैं जो वो चाहती हैं। साथ ही कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाएं खुद अपने पैरों पर खड़े होकर खुद के लिए कमाना सीखे और विश्व का नेतृत्व करे।
राइड की टीम लीडर इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही ने मीड़िया से मुखातिब होते हुए बताया कि हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर हुए जोरदार स्वागत के लिए वे जिला प्रशासन व स्थानीय डेजर्ट रेडर्स क्लब का शुक्रगुजार करती हैं। साथ ही कहा कि इस राइड के जरिए हम राजस्थान वासियों को संदेश देना चाहती हैं कि सभी परिवार बेटियों को खूब पढ़ाएं, उन्हें आगे बढ़ने दे। बेटा-बेटी सब एक समान हैं। सबको एक नजर में देखा जाए। बेटियों को अगर आगे बढ़ने का मौका मिले तो वे भी आगे बढ़कर परिवार और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। गौरतलब है कि राजपथ पर इसी साल 26 जनवरी को बीएसएफ की इस महिला बाइकर्स टीम ने इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में स्टंट का शानदार प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि राजपथ पर बीएसएफ की इसी महिला बाइकर्स टीम ने 26 जनवरी 2022 को स्पेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में स्टंट का शानदार प्रदर्शन किया था।
डॉ रैना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 36 महिला बाइकर्स को ”सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-2022” के तहत नई दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना किया गया था। नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक कुल 5280 किलोमीटर का क्रॉस कंट्री रोड एक्सपीडिशन 21 दिन में 28 मार्च को चेन्नई में पूरा होगा। इस दौरान ये राइड दिल्ली से चंडीगढ़, अमृतसर, अबोहर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, भरूच, नासिक, पुणे, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर, बेंगलुरु, सेलम, मदुरै होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेगी। प्रतिदिन करीब 300 किलोमीटर की दूरी टीम के द्वारा तय की जाती है।