hellobikaner.in

Share

 

 

हनुमानगढ़ hellobikaner.in कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सभापति नगर परिषद गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र चौधरी, उपसभापति अनिल खीचड़, महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के समन्वयक तरूण विजय, पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ द्वारा 39 छात्राओं को योजना अंतर्गत स्कूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू द्वारा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी गणेश बसंल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास कार्याें में नगर परिषद, हनुमानगढ़ द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग की कमी नही रखी जायेगी। बंसल नेे नवनिर्मित हॉकी, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल खेल मैदान एवं 400 मीटर दौड का ट्रेक आदि मैदानों को जोड़ते हुए लगभग 150 मीटर लम्बी सी.सी.रोड़ का नगर परिषद द्वारा लगभग 10 लाख की लागत से निर्माण किए जाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त इन्होनें महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा शहरवासियों के भ्रमण हेतु 400 मीटर सिंथेटिक ट्रेक लगभग 1 करोड़ की लागत से बनाये जाने की सिद्धान्तः स्वीकृति प्रदान की।

 

विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र चौधरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए शुरू की गई। इसके फलस्वरूप समाज में बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हुआ है तथा बालिकाए आत्मनिर्भर भी बनी है। महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और ज्ञान कौशल का परचम लहराते हुए राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से स्कूटी प्राप्त की है।

 

तरूण विजय, दयाराम जाखड़ आदि ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया तथा गुरदीप सिंह चन्दडा, पार्षद मनोज सैनी, चेतराम खिचड़ आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राज्य सरकार की इस योजना के अन्तर्गत स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

 

इससे पहले प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह भाम्भू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने महाविद्यालय का सरकारीकरण करवा कर विकास की राह खोल दी तथा इनके द्वारा ही महाविद्यालय में राज्य सरकार के माध्यम से अनेक विकास कार्य सम्पन्न कराये गये।

 

मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण के नोडल अधिकारी श्री सिद्धार्थ राव ने कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना की परिचायातमक जानकारी देते हुए इसके उदेश्यों एवं पात्रता की शर्तो की विस्तार से जानकारी दी। इन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं विशेष पिछडा वर्ग की मेधावी छात्राओं के लिए प्रत्येक जिले से मेरिट के अनुसार 100 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना के अन्तर्गंत राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय, हनुमानगढ़ की मेधावी छात्राओं को 31 एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, हनुमानगढ़ की 08 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरीत की गई। स्कूटी के साथ रजिस्ट्रेशन, हेलमेट, आगामी पांच वर्ष का वाहन बीमा दिया गया। सह आचार्य डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों तथा उपस्थित छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन मेधावी स्कूटी योजना प्रभारी श्री सिद्धार्थ राव ने किया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम मेें वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. कमल कुमार मिश्रा, सह संयोजक श्रीमती भावना, डॉ. रामपाल अहरोदिया, गुरमेल सिंह, भागवन्ती, अर्चना गोदारा, मनदीप कौर, किरण ढिल्ल आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त डॉ. एन.के.शर्मा, डॉ. शायर सिंह शेखावत, डॉ. श्यामवीर सिंह, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट एण्ड गाईड के स्वयंसेवक एवं स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राएं तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page