हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी , hellobikaner.com 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दिगन्त आनन्द व जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में वाहनों के संघन जांच अभियान के तहत डीटीओ दफ्तर के पास यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 50 वाहन चालकों को चालान काटकर दंडित किया गया।
परिवहन निरीक्षक सुरेश विश्नोई ने बताया कि अभियान के तहत बिना बेल्ट, बिना हेलमेट, अतिरिक्त सवारी लोडिंग वाहनों, भारी लोडिंग वाहनों व बिना नंबर वाहनों सहित नियमों के विरूद्ध पाए गए वाहनों के चालान काटे गये है। अभियान में वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में समझाईश की गई कि वाहनों को नियमों के अनुसार ही चलायें। बिना नियमों से चलाने पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर यातायात एसआई कैलाशचन्द, परिवहन एसआई मनोज स्वामी, यातायात एएसआई जितेन्द्र सिंह, एएसआई हनुमान सिंह, हैड कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल अलीबक्श व कांस्टेबल संदीप आदि ने वाहनों पर चालान काटने में सहयोग प्रदान किया।