युवा विकास समिति जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है -रिणवां
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com युवा विकास समिति राजलदेसर की ओर से राजलदेसर गौशाला में जरूरतमंद परिवार जनों को स्वेटर, कंबल, शॉल वितरण का कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, विशिष्ट अतिथि बिदासर प्रधान संतोष मेघवाल, समाजसेवी पूनमचंद गर्ग, मंगल चंद दाधीच, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल समोता , गौशाला के मंत्री मंगत मल पांडिया, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ हीरालाल सोनी, गिरधारी सिंह जैगणिया के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 525 जरूरतमंद महिलाओं को स्वेटर, कंबल, शॉल, वितरित किए गए कार्यक्रम से पूर्व है आए हुए।
अतिथियों का राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से साफा, दुपट्टा ,शॉल, मोमेंटो भेंट करके उनका सम्मान किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा का दूसरा नाम राजलदेसर युवा विकास समिति है राजलदेसर युवा विकास समिति द्वारा लगातार राजलदेसर कस्बे में बहुत ही शानदार कार्य कर रही है मैं इस कार्यक्रम में ही नहीं अपितु समिति के अनेको कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई है।
समिति का लक्ष्य जरूरतमंद परिवार जनों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने कहा राजलदेसर भामाशाह की नगरी है इस नगरी में आए दिन कुछ न कुछ नवाचार देखने को मिलता है मैं लगातार राजलदेसर में आता रहता हूं।
साथ ही राजलदेसर युवा विकास समिति के आज इस पहली बार इतने शानदार कार्यक्रम में मेरे को यहां पर बुलाकर जो मान सम्मान दिया है उसका हमेशा ऋणी रहूंगा साथ ही उन्होंने कहा युवा विकास समिति हमेशा इसी तरह राजलदेसर ही नहीं अपितु पूरे जिले भर में राजस्थान में नर को नारायण सेवा मानकर कार्य करती रहे यही बालाजी महाराज से मनोकामना है।
इस अवसर पर बिदासर से लगातार दो बार प्रधान पद पर काबिज संतोष मेघवाल ने कहा युवा विकास समिति द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को जिस तरह का आज गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा है बहुत ही शानदार है समिति कि मैंने सोशल मीडिया व न्यूज़पेपर में कई बार कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की लेकिन आज जब हकीकत में इस प्रोग्राम में सम्मिलित होकर मैंने देखा तो समिति द्वारा शानदार कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम में समाजसेवी पूनमचंद गर्ग द्वारा 200 स्वेटर वितरित की गई एवं गुप्त दान दाता द्वारा 325 सोल कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी पूनमचंद गर्ग का अतिथियों की ओर से अभिनंदन किया गया साथ ही गौ भक्त मांगीलाल राजपुरोहित द्वारा युवा विकास समिति की प्रेरणा से गौशाला में चारा के लिए 21हजार रूपए की राशि का सहयोग प्रदान किया जिस पर अतिथियों द्वारा उनका भी अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल, मंत्री मदन दाधीच, सह मंत्री रोहित मारू द्वारा समिति के अब तक के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सालासर भाजपा शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा, गौशाला के कोऑर्डिनेटर ललित दाधीच, मनफूल टांडी, उमाशंकर दाधीच, रामअवतार सोनी,भुनेश्वर शर्मा, भामाशाह बाबूलाल पांडे, अभय सोनी, युवा विकास समिति के शिव भगवान सोनी, अजीत सुथार , धनपत शर्मा ,मुकेश माल, मधु श्रीमाल, ओमप्रकाश बामणिया, इंद्राज शर्मा, प्रवीण दाधीच, हिमांशु दाधीच, राजाना मिट्टी प्रेमी संस्था के विक्रम शर्मा, छतर सिंह बैंद, एडवोकेट जगदीश बालाणीया, उमेद गर्ग, सीता राम गर्ग, अशोक गर्ग, विशाल प्रजापत, किशन नाथ सिद्ध ,रामदयाल राजपुरोहित, गणेश राजपुरोहित, तुलसीराम पांडे, रतनगढ़ भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत, बिदासर के मनोज कुमार मेघवाल, शिक्षक जयसिंह चारण, मनमोहन दान चारण, बीरबल नाथ सिद्ध, देवचंद सिकलीगर आदि महिला व पुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर समिति की ओर से 13 जनवरी को विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा इसको लेकर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को जानकारी दी।