Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। राजस्थान में शुक्रवार को लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। प्रदेश के करीब 4.74 करोड़ मतदाता शुक्रवार को ईवीएम का बटन दबाकर राजस्थान के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेशभर में 51 हजार 687 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 51 हजार, 518 बूथों के अलावा 169 सहायक बूथ शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयोग राजस्थान के अनुसार दोपहर 03 बजे बीकानेर में हुवे मतदान के आंकड़े

राजस्थान : .59.75 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर पश्चिम : 58.41 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर पूर्व : 53.42 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर (कोलायत) : 61.41 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर ( Dungargarh) : 56.35 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर (Lunkarnsar) : 59.09 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर (नोखा) : 60.05 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

बीकानेर (खाजूवाला) : 57.25 प्रतिशत मतदान (03 बजे तक)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page