Bikaner Corona Case Update
बीकानेर। बीकानेर में रोज कोरोना पॉजिटिव केस के नये मामले बढ़ते ही जा रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में फिर 6 कोरोना मरीज सामने आये। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया की इससे पहले आज एक युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बताया जा रहा है की एक बापू कॉलोनी से 34 वर्षीय युवक, एक कोटे गेट क्षेत्र से 21 वर्षीय युवक, एक फरासों की मस्जिद से 18 वर्षीय युवक व छत्तरगढ से एक युवती कोरोना पॉजिटिव आई है इसको मिलाकर आंकड़ा 145 हो गया है।