ईरान-इराक बॉर्डर के नजदीक 7.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। टेलीग्राफ ने ईरानी टीवी न्यूज के हवाले से बताया, भूकंप की वजह से ईरान में 164 लोगों की मौत हो गई और 1,600 लोग घायल हुए हैं। वहीं इराक के अधिकारियों ने भूकंप से सुलेमानिया प्रांत में 6 लोगों के मरने और 150 लोगों के जख्मी होने की बात कही है।
भूकंप रविवार रात 9.18 मिनट पर आया जिसकी गहराई 15 मील थी। ईरान की ILNA न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप की वजह से ईरान के 14 प्रांत प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।