Share

hellobikaner,Jaipur: भारतीय जनता पार्टी  ने विधानसभा में बजट  पेश होने के बाद सरकार की तरफ से मिले आईफोन  लौटाने का फैसला किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया  और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के साथ विधायकों की चर्चा के बाद लिए इस फैसले की जानकारी दी. पूनिया ने कहा कि विधायकों के साथ चर्चा में इस बात पर पार्टी में सहमति बनी है कि प्रदेश पर पड़ने वाले वित्तीय भार को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के विधायकों को सरकार से आई फ़ोन जैसा महंगा तोहफा नहीं लेना चाहिए.

दरअसल सरकार  ने बजट पेश करने के बाद बजट की एक कॉपी इस आईफोन में अपलोड करके सभी विधायकों को दी है. विधायकों को दिए गए बैग में बजट की एक हार्ड कॉपी के साथ ही आईफोन भी दिया गया है. एप्पल कंपनी  का यह आईफोन 13 तकरीबन 89 हजार रूपये की लागत का बताया जाता है. राजस्थान विधानसभा  को आईफोन के 203 नग विधानसभा की तरफ से दिए गए थे. देर शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में आपसी चर्चा के बाद यह तय हुआ कि बीजेपी विधायक सरकार से यह फोन नहीं लेंगे. इसके साथ ही संगठन की जानकारी में यह मुद्दा भी लाया गया कि कुछ विधायकों ने बैग ले लिए हैं, जिनके भीतर ही फोन रखे हुए थे. ऐसे विधायकों को फोन सरकार को लौटाने के लिए कहा जाएगा.

दरअसल बीजेपी के नेताओं ने चुनिंदा विधायकों से चर्चा के बाद यह फैसला देर रात को लिया. लिहाजा विधायकों को सुबह जल्दी नेता प्रतिपक्ष में के चेंबर में पहुंचने को कहा गया है, जिससे उन्हें भी इस फैसले की जानकारी लेकर सरकार को आईफोन वापस लौटाने के लिए कहा जा सके. सरकार की तरफ से विधायकों को देने के लिए खरीदे गए एप्पल के आईफोन की लागत 1 करोड़ 80 लाख के करीब बताई जा रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की तरफ से आईफोन लौटाने के मामले पर 13 ट्वीट किए गए. इस ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय इकाई के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और पीएम ऑफिस को भी टैग किया गया है. आपको बता दें की पिछले बजट के बाद सरकार ने सभी विधायकों को एप्पल कंपनी का आईपैड तोहफे में दिया था.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page