हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के हजारों लोगों के श्रद्धा और आस्था का केंद्र नत्थूसर गेट बाहर स्थित माँ गायत्री माता के मंदिर में आज 89वां वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। आज का वार्षिकोत्सव महंत शिव सत्यनाथ जी के सानिध्य में आयोजित होगा।
हर वर्ष नवरात्रा के दौरान माँ गायत्री माता के मंदिर में शहर के हजारों लोग दर्शन कर आपनी मन्नत मांगते है। यहाँ प्रतिदिन दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का मानना है की बीकानेर शहर पर माँ गायत्री माता का भरपूर आशीर्वाद है। लोगों की आस्था है की यहाँ दर्शन करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की माँ सभी मुरादें पूरी करती है।
माँ गायत्री माता के उपासक व मंदिर संरक्षक पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने हैलो बीकानेर को बताया की इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में माँ गायत्री का पूजन और आरती की जाएगी दोपहर में पंडितों के द्वारा जप और पाठ का कार्यक्रम होगा तथा सायंकाल को हवन, महाआरती व महाराज जी का प्रवचन होगा।
मंदिर के व्यवस्थापक नारायण ओझा और शंकर ओझा ने बताया की रात्रि को माँ गायत्री माता के मंदिर के प्रांगण में बीकानेर के जाने-माने भजन गायक कलाकारों द्वारा भव्य जागरण रखा गया है। माँ गायत्री मंडल के अर्जुन, कमल, विमल, मार्कंडेय, सुरेन्द्र, आनंद (सुरेन्द्र साउंड) सहित भक्तजनों ने बीकानेर शहर वासियों से निवेदन किया की आज माँ माँ गायत्री माता के मंदिर पधार कर माँ का आशीर्वाद जरुर लेवे।