तोलाराम इंदौरिया, राजगढ़ चूरु

Share

चुरू, राजगढ़, मदन मोहन आचार्य, hellobikaner.in कोरोना काल में लगातार हो रहे लॉकडाउन से भारत के व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल हुए लॉकडाउन से अभी देश के व्यापारियों उबरे नहीं थे की इस साल फिर कई राज्यों ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा दिया था। लॉकडाउन से बाजार की हालत खराब हो चुकी है, कई व्यापारियों ने अपने यहाँ काम करने वालों लोगों की संख्या कम कर दी है जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए है।

राजस्थान के व्यापारियों पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है। लगातार बंद रही दुकानों की वजह से कई व्यापारी या तो अपना व्यापार बदल चुके है या फिर दुकानों मे काम करने वाले लोगों की संख्या कम कर दी है।

इस बीच राजस्थान के चूरु जिले के राजगढ़ शहर मे स्थित इंद्रा मार्केट के मालिक 90 वर्षीय तोलराम इंदौरिया अपने मार्केट के व्यापारियों के लिए मसीहा बनकर सामने आए है। तोलराम के मार्केट में लगभग 60 दुकानें है जिसमे से 30 दुकानें व्यापारियों को किराए पर दे रखी है। इस कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में मई माह का किराया लगभग 3 लाख रुपए तोलराम इंदौरिया ने माफ कर दिया है।

तोलराम ने पिछले साल भी किराया माफ कर व्यापारियों को राहत प्रदान की थी, तोलराम के इस फैसले से इंद्रा मार्केट के व्यापारियों मे काफी खुशी है और उन्होने तोलराम दादा का धन्यवाद भी दिया। तोलराम दादा के तीन पुत्र है जिसमे से एक पुत्र गजनन्द इंदौरिया ने भी हैलो बीकानेर से अपने विचार साझा किए।

हैलो बीकानेर से बातचीत में तोलराम दादा ने बताया की उनका जीवन सामाजिक सेवा में ही बीता है। उन्होने हैलो बीकानेर के माध्यम से सरकार और अन्य मार्केट के मालिकों से अपील की है की वो भी व्यापारियों की मदद करें और इस महामारी के दौर में व्यापारियों को राहत प्रदान करें।

तोलराम दादा ने बताया की वो चाहते है की सरकार लॉकडाउन के दौरान का बिजली का बिल माफ करें और बैंक इस दौरान ऋण की राशि का ब्याज भी माफ करें। हैलो बीकानेर से बातचीत के दौरान तोलराम दादा ने क्या कहा सुने …

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page