हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी सही पाई गई 103 में से 96 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सी विजिल एप के माध्यम से आनलाइन शिकायतें दर्ज की जा रही है तथा शिकायतों की जांच कर 100 मिनट के भीतर इन शिकायतों का निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन की अब तक कुल 330 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सी-विजिल एप पर 317 तथा 13 शिकायतें ऑफलाइन प्राप्त की गई।
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त 317 शिकायतों में से 103 शिकायतें सही पाई गई, जिनका निस्तारण कर दिया गया। ऑफलाइन प्राप्त 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है तथा 6 शिकायतों की जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि सी विजिल एप पर 214 शिकायतें सही नहीं पाई गई। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत 1950 पर या लाइव लोकेशन के साथ वीडियो या फोटो सी-विजिल एप पर अपलोड कर की जा सकती है। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।