हैलो बीकानेर। आज दिनांक 9 अक्टूबर 2017 वार सोमवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री सवाई सिंह गोदारा एवं पुलिस के उच्चधिकारीयो के साथ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन, के ई एम रोड व्यपार एसोसिएशन सहित समस्त सहभागी संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थे मीटिंग के शुरुवात सचिव कन्यालाल बोथरा के स्वागत भाषण के साथ शुरु हुई ।
शुरूआत में पुलिस अधीक्षक को नरपत सेठिया, कन्हैया लाल बोथरा, सुरेंदर पटवा ,घनशाम लखाणी ने माल्यार्पण किया ।
स्वागत भाषण में श्री कन्हैयालाल बोथरा ने रतन बिहारी पार्क में पार्किंग स्थल विकसित करने की मांग करते हुए ट्रैफिक की समस्या उठाई
के ई एम रोड और स्टेशन रोड के साथ अन्य मार्केटो की समस्या के लिए प्रेम खंडेलवाल, श्याम कुमार तंवर,सोनूराज आसुदानी, उमेश मेहंदीरता, जतिन यादव ,विलियम शर्मा ,विकी चड्डा ने समस्या रुपी बात रखी ।
मोहता चौक की समस्या के लिए घनश्याम लखाणी रविंदर जोशी सुरेंद्र पटवा ने अपनी बात रखी ।
गंगाशहर मार्केट की समस्या मोहन सुराणा ने रखी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष नरपत सेठिया ने की ।
पुलिस विभाग से सी ओ ट्रैफिक जयदीप सिंह डूडी, सी ओ सिटी किरण गोदारा,सी आई ट्रैफिक निकेत पारीक और कोटगेट सी आई महेंद्र दत्त शर्मा, सी आई बहादुर सिंह,मौजूद थे।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने सभी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात कहा कि दीपावली के तीन दिन ट्रैफिक सुचारु रहे, जनता को कोई असुविधा न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर व्यवस्था की जाएगी और उन्होंने कहा आम जन का वास्ता यातायात पुलिस से शतप्रतिशत लोगों से पडता है अगर ट्रैफिक व्यवस्था सही हो तो आम जन में संतोष रहता है पुलिस की छवि भी अच्छी रहती है उन्होंने व्यवस्था सुधारने की बात कही ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर की पार्किंग वयस्था के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट चैकिग के नाम पर चालान के लिए कहा कि केवल चालान काटने के लिए चालान न हो बल्कि आम जन को भी हेलमेट और अपनी सुरक्षा पर जागरुक होना चाहिए
आज की यातायात मीटिंग में पंडित जयदेव शर्मा मोहन राठी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,रतनलाल सोमानी, जनक हर्ष, मालचंद बेगानी ,महेंद्र अग्रवाल, राजीव शर्मा आदि व्यपारी मौज थे ।