हैलो बीकानेर । अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा जिला इकाई बीकानेर का चतुर्थ सामूहिक विवाह ज्ञान विधि महाविद्यालय गंगाशहर में मंगलवार को आयोजित किया गया। आयोजन में सुबह गोपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से संयुक्त रूप से बारात निकासी हुई। विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद तोरण वंदन के बाद वरमाला का आयोजन किया गया। चौदह पंडितों द्वारा वर-वधु के फेरों की रस्म अदा की गई। पंडित श्रीलाल जोशी, पीपाजी मंदिर नोखा रोड गंगाशहर के नेत्रत्व में सामूहिक विवाह के मांगलिक कार्य सम्पन्न हुए।
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरूद्धार एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने समारोह स्थल पर पहुंच नव-दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
अध्यक्ष भंवर लाल बडगुजर ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, लोटस डेयरी निदेशक अशोक मोदी, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर, पार्षद शिव रंगा, सूरत से ओमप्रकाश गोयल, ज्ञान विधि महाविद्यालय के निदेशक भंवरलाल बिश्नोई, लक्ष्मण सोलंकी, गिरधारीलाल दैया, कन्हैयालाल तंवर, राजेंद्र बडगुजर, ओम दैया, राजकुमार कच्छावा, नारायण तंवर, शिवदयाल तंवर, डॉ. मेघराज आचार्य, नापासर के जसवंत दैया, नोखा के चम्पालाल दैया, किशनलाल सोलंकी अध्यक्ष श्री पीपा क्षत्रिय समारोह समिति, हनुमान प्रसाद सोलंकी सहित समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। समारोह में युवा प्रकोष्ठ की टीम ने रामदेव दैया के नेतृत्व में सराहनीय योगदान दिया ।
मीडिया प्रभारी ओम दैया ने बताया कि इस आयोजन में तुलसी-शालिग्राम के अलावा 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में नोखा, मेड़ता, नागौर, नापासर सहित आस-पास के युवक-युवतियां परणिय सूत्र में बंधे। विवाह सम्पन्न होने के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया। मंच सञ्चालन नरेन्द्र चौहान व मुकेश दैया ने किया ।