Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर में विधानसभा चुनाव की तैयारीयां शुरू हो गई है। राजनेताओं ने अपने-अपने स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है। आज होटल हीरालाल में आयोजित वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की प्रेस वार्ता में सीधे तौर पर बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी को ‘पोपा बाईसा’ कहते हुवें आरोप लगाया कि 9 वर्षो में विधानसभा में कल्यान नहीं हुआ तो अब आगे क्या होगा। गहलोत ने कहा कि बीकानेर पूर्व विधायक को संन्यास ले लेना चाहिए। पिछले 3285 दिनों में यदि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी 9 मिनट भी सदन में बोला हो या 85 दिन ही सार्वजनिक और पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत की है तो वह आमजन की समस्या का निवारण कैसे करेगी। गहलोत ने कहा की महज चुनावी दिनों में हलचल कर बीकानेर पूर्व की जनता को गुमराह करने का काम किया है बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी ने। उन्होंने कहा कि वे अपने कांग्रेस कार्याकर्ताओं के साथ बीकानेर पूर्व के मौहल्लों में जाकर विधायक सिद्धी कुमारी की असफलताओं को उजागर करने का कार्य करेंगे।
उच्च न्यायालय में दायर की जनहित याचिका….
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि गौमाता के संरक्षण के लिए नगर निगम ने किसी प्रकार की नीति नहीं बनाई। गहलोत ने कहा जयपुर, अजमेर, जोधपुर जैसे जगह आवारा पशुओं को रखने की जगह निगम द्वारा बनाई गई है लेकिन एक मात्र बीकानेर जिला ऐसा है जहां आवारा पशुओं के लिए कोई जगह नहीं है। बीकानेर में पौलेथीन पर पाबंधी लगने के बावजूद व्यापारियों द्वारा पौलेथीन का उपयोग किया जा रहा है और उस पौलेथीन को गौमाता खाकर मर रही है। बीकानेर में आवारा पशुओं से दुर्घटना होकर अनेक लोग घायल हुवें है और कईयों मृत्यु भी हुई है बीकानेर में लगभग १५ हजार आवारा पशु है। गहलोत ने कहा कि इस विषय को लेकर उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक जनहित चायिका दायर की है जिसको लेकर उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन व नगर निगम को नोटिस जारी कर १५ दिनों में जवाब तलब किया है। प्रेस वार्ता में गजेन्द्र सांखला, प्रतिपक्ष नेता जावेद पडि़हार, फिरोज भाटी आदि कं्रागेस नेता उपस्थित थे। फोटो : राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page