Share

सबसे पहले गूगल पर सर्च करें IRCTC Magic Autofill प्लगइन और इसे इनस्टॉल करें। इसके बाद यहां अपनी IRCTC की यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। साथ ही आपको कहां से कहां तक किस ट्रेन में जाना है वह डिटेल्स भरें। IRCTC Magic Autofill प्लगइन करें


फिर अपनी डिटेल भरें

इस प्रोसेस के बाद बाद अपनी सारी डिटेल्स जैसे की कोटा, नाम, उम्र, जेंडर और बर्थ प्रिफ्रेन्स भरें। इसके बाद आप अपने बोर्डिंग स्टेशन और नंबर की डिटेल दर्ज करें। इस प्रोसेस में आप पूरी सावधानी बरतें क्योंकि एक छोटी सी गलती की वजह से आपका टिकट अटक सकता है।

कुछ ही सेकेंड में टिकट आपके हाथ में

अब आखिर के ऑप्शन में जाकर सब्मिट डिटेल्स पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको थोड़ा ही इंतजार करना पड़ेगा और आपका कंफर्म टिकट आपकी स्क्रीन पर होगा और टिकट बुकिंग की डिटेल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी आ जाएगा। इसके बाद आप अपनी टिकट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page