हैलो बीकानेर । गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में पार्टी की तगड़ी बढ़त की खबर लगते हुए बीकानेर में भाजपा कार्यकत्र्ता जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। यहां सार्दुल सर्किल पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने ढोल-ताशों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद सरीखे नारे लगाते हुए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, उपमहापौर अशोक आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद, अनिल पाहुजा, भूपेन्द्र शर्मा, गोविंद सिंह कच्छावा, शंभू गहलोत, मोहन सुराणा, राजकुमार व्यास, विक्रम सिंह भाटी, मनीष सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ताओं ने जश्न मनाया।
ताजा स्थिति के अनुसार : गुजरात में बीजेपी : 99 , कांग्रेस : 77, NCP ; 1
वीडियो : राजेश छंगानी
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का वोट प्रतिशत
वर्ष भाजपा कांग्रेस अंतर
1995 42.51 प्रतिशत 32.86 प्रतिशत 9.65 प्रतिशत
1998 44.81 प्रतिशत 34.85 प्रतिशत 9.96 प्रतिशत
2002 49.85 प्रतिशत 93.28 प्रतिशत 10.57 प्रतिशत
2007 49.12 प्रतिशत 38.00 प्रतिशत 11.12 प्रतिशत
2012 47.85 प्रतिशत 38.93 प्रतिशत 8.92 प्रतिशत
गुजरात में ये हैं जातिगत समीकरण
वर्ग वोट प्रतिशत
पाटीदार 20 प्रतिशत
मुस्लिम 9 प्रतिशत
पाटीदार+मुस्लिम 29 प्रतिशत
सवर्ण 20 प्रतिशत
ओबीसी 30 प्रतिशत
केएचए, क्षत्रिय, हरिजन आदिवासी 21 प्रतिशत
सवर्ण+ओबीसी+केएचए 71 प्रतिशत
भाजपा ने सबसे ज्यादा 53, कांग्रेस ने 47 पाटीदारों का उतारा मैदान में
जाति भाजपा कांग्रेस
पाटीदार 53 47
सवर्ण 42 22
ओबीसी 47 60
आदिवासी 27 27
दलित 13 20
साभार : www.abhayindia.com