हैलो बीकानेर। घोड़ों की हिनहिनाहट और आगे पीछे दोड़तो युवा, विंटेज कार, बग्गी तथा तांगे के साथ फोटो शूट कराते युवक, युवतियों ओर अन्य लोगों की भीड़ ने मेले का से माहोल कर दिया। अवसर था रविवार को रॉयल डेजर्ट एंव सुगम सोसायटी की और से जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित फोटोषूट कार्यक्रम का। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से ही युवाओं की टोलियां गेमनापीर रोड स्थित हार्स फार्म पर एकत्र होना शुरू हो गई। रजिस्टेªषन की प्रक्रिया के बाद घोड़े की सवारी, विंटेज कार जिसमें कभी राजे रजवाडें में राजा महाराजा घुमा करते थे की सवारी की सवारी करते हुए फोटो खिचंवाने, तांगा शाही विक्टोरिया बग्घी, बुलेट मोटर साइकिल की सवारी करते हुए सरसों के खेत में तथा फार्म की लम्बी चौड़ी लोकेषन, खेतों के बीच होते हुए यहंा- वहंा हर तरफ युवाओं की टोलियां फोटो खिंचवाने के लिए फोटोग्राफरों की टीम का साथ लेते हुए दिखाई दे रही थी। फोटो शुट के बाद अपने मोबाईल में फोटो डलवाकर एक टीम रवाना होती तब तक दूसरी टोली वहां आ धमकती।
इस तहर सुबह 9 बजे से शाम होने तक लोग वहां आकर कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे। लग्जरी गाडि़यों में घुमने वाला युवा वर्ग आज घोडे़ की सवारी करते हुए फोटो खिंचवाने तथा विंटेज कार में घूमनें, सरसों के खेत में पीले फूलों के बीच फोटो खिचवाने में मषगूल नजर आया। श्री भाटी ने बताया कि कार्यक्रम को गंगारेजिडेंसी,हैलो बीकानेर, थार समाचार, बेवसिटी, लॉयन एक्सप्रेस, हमारा बीकानेर, प्रभु के द्वार संस्थान तथा बीकानेर दर्पण संस्थान का भी भरपूर सहयोग रहा। भाटी ने कार्यक्रम के प्रति रूझान दिखाने पर युवाओं एंव शहर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इससे हुई आय से जरूरतमंद बच्चों की सहायता की जाएगी।