Click by : photo journalist Rahul Vyas

Share

पुष्करणा अकेडमी रही उपविजेता
हैलो बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा चैलेंज कप 2018 तियोगिता का फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी में शहर के पुष्करणा ग्राउण्ड में बुधवार रात्रि को खेला गया। फाइनल मैच बीजीसी यंग स्टार व पुष्करणा अकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें बीजीसी यंग स्टार के कप्तान सुखदेव ओझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर पुष्करणा अकेडमी के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। सुनिल आचार्य के नेतृत्व में लक्ष्य का पिछा करने उतरी पुष्करणा अकेडमी मात्र 96 रन ही बना पाई और इस तरह बीजीसी यंग स्टार ने पुष्करणा चैलैंज कप 2018 का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी और पूर्व कांग्रेस मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला थे।

शहर की पुष्करणा ग्राउण्ड में खेले गए इस दुधिया रोशनी के मुकाबले को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मैच का आनंद उठाया। मैच समाप्ति के तुरन्त बाद दोनों टीम के खिलाड़ीयों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोहिब बोड़ा और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page