Share

बीकानेर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली, नट साहित्य संस्कृति संस्थान बीकानेर एवंम संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वधान में आगामी 20 मार्च को स्थानीय रविन्द्र मंच सांय 7.30 बजे नाटक गवाड का मंचन होगा । गवाड के लेखक है रंगकर्मी,पत्रकार मधु आचार्य एवंम इसका निर्देशन किया है आनंद वि. आचार्य ने । गवाड कथा है इस धरती की, ओर धरती पर रहने वाले लोगों की । धन,भोग,विलासिता और ताकत की भुख ने मानवीय मुल्यों का अवमुल्यन किया है । गवाड के चरित्र किसी एक कस्बे,गांव या शहर के नहीं है इस सब को हम अपने आस-पास देख सकते है। नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर,रमेश शर्मा,संदीप परिहार,अनमोल भटनागर ,आदर्श भटनागर,रिया मोटवानी,रिद्विमा आचार्य,इतिश्री आचार्य एवमंा सुरेश आचार्य अभिनय करेगे । मंच पार्श्व में घ्वनि-प्रभाव जसदेव सिंह,प्रकाश- प्रभाव-उत्तम सिंह कोरियोग्राफी-रिया मोटवानी संगीत संयोजन-मोहित शर्मा,अभिषेक शर्मा रूप सज्जा-रामसहाय हर्ष मंच प्रबंध-मालू सिंह होगें। नाटक के सह-निर्देशन है सुरेश आचार्य ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page