हैलो बीकानेर न्यूज़। उत्तर प्रदेश लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर सब जूनियर पावर लिफ्टिंग(क्लासिक) प्रतियोगिता 2018 में 83 किलो भार वर्ग में बीकानेर के राहुल जोशी सिल्वर पदक व 120 किलो प्लस भार वर्ग में रोहित ओझा स्वर्ण पदक प्राप्त कर आज बीकानेर लौटे । रेलवे स्टेशन पहुचने पर ‘रमक झमक संस्थान’ के साथ बीकानेर शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ , पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी, विप्र के कैलाश ओझा व शेखर छंगाणी ने ‘रमक झमक ओपरणा’ श्रीफल व पुष्प हार से दोनो का अभिनन्दन किया ।
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि इन दोनों विजेताओं ने बीकानेर शहर का नाम रोशन किया है, बीकानेर शहर इनका आभारी है ।
रोहित ओझा व राहुल जोशी को रेलवे स्टेशन से ढ़ोल नगाड़ो की धुन के साथ युवाओं की टीम पूरे शहर में गुलाल उड़ाते हुवे गुरु नागेश जी की जय जय करते हुवे उनके निवास तक पहुचे , दोनो के साथ पावर जिम कोच अजय सिंह चौहान , पण्डित अमर चंद ओझा,पण्डित प्रहलाद दत्त ओझा भी साथ थे । जोशिवाड़ा,दाऊजी मन्दिर, दम्माणी चौक, मोहता चौक ,सदफ़ते व बारह गुवाड़ चौक में स्वागत किया गया रघुनाथसर कुआ के पास डॉ बी डी कल्ला व यशपाल गहलोत ने भी स्वागत किया ।