Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर पूर्व और पश्चिम में पिछले 2 विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को हार सामना करना पड़ा। जहा कांग्रेस और ताकत के साथ इस विधानसभा में उतरने की तैयारी कर रही है वही बीकानेर में कांग्रेस के एक  युवा नेता स्थानीय कांग्रेस नेताओ ने नाराज चल रहा है। युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित बीकानेर के दौरे के दौरान उनके समक्ष अपना रोष व्यक्त कर एक ज्ञापन देंगे।

फिरोज भाटी के कहा कि हमने पिछले 15 सालों से कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही के रूप में हर समय पार्टी हित में काम किया है, सभी चुनावों में अपने बूथ एंव वार्ड स्तर पर पार्टी उम्मीदवार को हर वर्ग के मत दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो की जग जाहिर है।  संगठन की नजर में धरातल स्तर पर काम करने सच्चे सिपाही का कोई मोल नही रहा है। आज या तो पुराने कांग्रेसी घर बैठने पर मजबूर हो रहे है या फिर अन्य विरोधी पार्टियों में जाने का मन बना रहे है। एक जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को कमजोर आंक कर पार्टी सबसे बड़ी भूल कर रही है इसके कारण मुझे भी कुछ दिन पूर्व पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था।

राहुल गांधी के बीकानेर आगमन पर अपना रोष व्यक्त करने वालो में फिरोज भाटी के साथ एन डी क़ादरी, दलित नेता खेमचंद तेज़ी, हुसैन खिलजी, लाल सिंह राजपुरोहित, रसीद कोहरी, भीखाराम कड़ेला, ओम प्रकाश लोहिया, तारिक सुलेमानी, बनवारीलाल बिश्नोई, शकील अहमद, राजेंद्र सिंह बापेउ, इनायत अली कुरैशी, देवेंद्र कश्यप, फिरोज भुटटो, हनुमान गोदारा, आमीर मुगल, संजय नायक, सैयद नोशाद अली, बबलू नायक, मोहम्मद अकरम, राकेश सिंह राजपुरोहित, शहजाद भुटटो, राकेश धोबी, अशोक मेघवाल, राकेश छींपा, उमेश गौड़, प्रदीप सिंह शेखावत, गुलज़ार भाटी, भवानी गर्ग, रामेश्वरलाल मण्डा, अजय सिंह, युसूफ पंवार, मोहसीन खान, छेलु सिंह, संजय बिश्नोई, इमरान कल्लर, आमिर मिस्त्री, अनिल मेहरा, हिदायत अली, राकेश माली, गोपाल राजपुरोहित, रणजीत पंजाबी, साहिल पड़िहार, अशोक सेन, सलाउदीन अब्बासी, इब्राहिम अली सहित कई कांग्रेस जन शामिल रहेंगे।।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page