हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के मद्देनजर समस्त विभागाध्यक्षों को पूर्वानुमति के बिना कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ गुप्ता ने बताया कि दो दिन तक का आकस्मिक अवकाश कार्यालयाध्यक्ष अपने स्तर पर स्वीकृत कर सकते हैं बशर्ते कि कार्मिक की किसी भी प्रकार की चुनाव ड्यूटी न हो। उन्होंने बताया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा अवकाश का प्रार्थना पत्रा सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। कार्मिक के उपार्जित या चिकित्सा अवकाश का प्रार्थना पत्रा पूर्ण विवरण एवं कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी सहित भेजा जाए। ऐसे आवेदन पत्रा नियंत्राण कक्ष प्रभारी या सहायक प्रभारी को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण सायं 6 बजे तक तथा इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण आगामी कार्य दिवस में 11 बजे तक सम्बंधित विभाग को सूचित किया जाएगा।
पालना नहीं होने पर होगी सख्त कार्यवाही
डॉ गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों की अवश्यकता के मद््देनजर ये निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति के अवकाश लेने वाले कार्मिकों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी देखे :