Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर से लगभग 180 किमी दूर जैसलमेर में स्थित रामदेवजी का मंदिर तो विश्व में विख्यात है ही लेकिन बीकानेर से पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) द्वारा पिछले कई वर्षाे से रामदेवरा ले जाने के लिए बसों का प्रबन्ध किया जा रहा है। पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने बताया की आज इस मेले को 55 वर्ष पूरे होने जा रहे है। विश्व शांति और कौमी एकता के लिए इस मेले का आयोजन किया जाता है। बीकानेर की जनता बड़ी उत्साह के साथ इस मेले में भाग ले रही है। पुजारी बाबा ने कहा की जैसे हमारा भारत जिस तरह से प्रगति कर रहा है बाबा रामदेवजी से यह प्रार्थना है की यह मेला भी उन्नति करे।

पुजारी बाबा के मेले से प्रसिद्ध इस मेले की सबसे बड़ी खास बात यह है की इस मेले में कुंवारी लडकियों, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध पुरुष व महिला और 10 वर्ष से कम बच्चों से इस यात्रा के पैसे नहीं लिए जाते। यह मेला बहुत लोकप्रिय मेला बन चुका है। इस मेले को पुजारी बाबा का मेला नाम से पुकाराते है।

आज फिर यह मेला कई बसों के काफिले के साथ रवाना हो रही है। इस मेले से जुड़े एक कार्यकर्त्ता ने हैलो बीकानेर को बताया की बीकानेर के गोकुल सर्किल से बसे सुबह से रवाना हो रही है अभी तक लगभग 113 बसे अभी रवाना हो गयी है और कुछ बसे अभी रवाना हो सकती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page