बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है। कांग्रेस 100 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पर चल रहे घमाशान के बाद कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान में अपने सबसे अनुभवी नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के तौर चुना है वही सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री का पद सौपने जा रहे है। गहलोत सरकार 17 दिसम्बर को शपथ ग्रहण करेगी।
अब सवाल यह खड़ा हो जाता है कि गहलोत सरकार में मंत्री पद पर कौन-कौन से विधायक होगें? हम बात बीकानेर की करे तो यहां से तीन विधायक विधानसभा पहुंचे है। श्रीकोलायत से भंवरसिंह भाटी, खाजूवाला से गोविन्दराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम सीट से डॉ. बी.डी. कल्ला।
तीनों विधायकों में सबसे अनुभवी और कांग्रेस सरकार में मंत्री पदों पर रह चुके डॉ. कल्ला इस रेस में सबसे आगे लग रहे है। कल्ला समर्थकों का मानना है कि डॉ. कल्ला को निश्चित ही मंत्री पद मिलेगा। वहीं दुसरी बार श्रीकोलायत से विधायक बने भंवरसिंह भाटी भी मंत्री पद की रेस में पिछे नहीं है। गोविंदराम मेघवाल भी संसदीय सचिव पद पर रह चुके है तो मेघवाल को भी अशोक गहलोत मंत्री पद दे सकते है।
वैसे जानकारी के अनुसार तीनों विधायकों के समर्थक जयपुर पहुंच चुके है। अब देखना यह है कि गहलोत सरकार में बीकानेर विधानसभा से कौन मंत्री पद हासिल कर पाता है। बीकानेर विधासनभा की जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि मंत्रिमण्डल में बीकानेर से किस विधायक को शामिल किया जाएगा।