बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी मंत्री बनने के बाद पहली बार कल दिनांक 31 दिसम्बर 2018 को बीकानेर आएंगे । मंत्री भाटी का जयपुर से सुबह 07:15 बजे सड़क मार्ग से रवाना होने के बाद चोमू, रींगस में स्वागत होगा, उसके बाद सुबह 09:15 बजे सीकर बायपास पर अलग अलग स्थानों पर स्वागत होगा । लक्ष्मणगढ़ में 10 बजे स्वागत होगा, कुमास जाटान में 10:15 बजे स्वागत होगा।
फतेहपुर में 10:45 बजे स्वागत होगा । रोलसाहबसर, कल्याणपुर, बीरमसर, हरदेसर आदि गांवो में मंत्री भाटी का स्वागत होगा । इसके बाद रतनगढ़ में सुबह 11:30 बजे स्वागत होगा । पायली, राजलदेसर, परसनेऊ, कितासर, बिग्गा आदि गांवो में मंत्री भाटी का स्वागत किया जाएगा । श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 12:30 बजे स्वागत कार्यक्रम होगा । लखासर, जोधासर, झंझेउ, सेरूणा, तेजा गार्डन, गुसाईंसर, नोरंगदेसर, रायसर आदि स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम होगा । इसके बाद बीकानेर जयपुर बायपास चौराहा पर दोपहर 01:30 बजे, हल्दीराम प्याऊ जयपुर रोड़ पर दोपहर 01:45 बजे, सर्किट हाउस बीकानेर में दोपहर 02:30 बजे कार्यक्रम होगा ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस सर्किट हाउस बीकानेर में होगी सायं 04:00 बजे । इसके बाद सायं 04:30 बजे देशनोक प्रस्थान के समय गोगागेट, गंगाशहर, भीनाशहर, धारणीय पेट्रोल पंप, पलाना बस स्टैंड आदि स्थानों पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का स्वागत किया जाएगा । सायं 05:00 बजे मंत्री भंवर सिंह भाटी देशनोक पहुंचकर करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे । सायं 06:00 बजे श्री करणी सेवा सदन देशनोक में नगरपालिका वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे ।
https://hellobikaner.in/bikaner-kotaget-police-arrested-20-people-read-full-news/