बैंककर्मी बनकर बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी करने वालों से अलर्ट रहने की अपील….
बीकानेर। वर्तमान में आमजन को बैंककर्मी बनकर एटीएम/डेबिट कार्ड की सूचना माँगकर आमजन (पीडित) के बैंक अकाउंट से राशि निकालने अथवा उसके डेबिट कार्ड की सूचना का उपयोग कर ई-शॉपिंग या ऑनलाईन ट्रांजेक्शन करने के प्रकरण काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपके पास ऐसे किसी भी प्रकार के कोई टेलीफोन, मोबाईल फोन से जानकारी चाही जाती है तो आप ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट/एटीएम/डेबिट कार्ड की जानकारी उपलब्ध नहीं करवायें । इसके अलावा आपसे यह भी निवेदन है कि बैंक द्वारा किसी भी बैंक अकाउंट होल्डर को उसके ए.टी.एम. कार्ड/डेबिट कार्ड के बारे में या अन्य कोई किसी भी प्रकार की सूचना के बारे में फोन कर कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है ।
इस प्रकार की फॉल्स फोन कॉल्स से सावधान रहे एवं अपनी किसी भी प्रकार की कोई बैंक अकांऊट/एटीएम/डेबिट कार्ड सम्बंधी किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मांगे जाने पर नहीं देंवें ।