हैलो बीकानेर न्यूज़ । जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पूगल रोड स्थित चकगर्बी पर खातेदार और गैर खातेदार दोनों मालिको से काॅलोनाईजर द्वारा बिना ’90 बी’ कराए और बिना आधारभूत सुविधा के प्राईवेट काॅलोनी का अनाधिकृत बैचान व निर्माण करवाएं जाने पर कार्यवाही की है।
जिला कलक्टर ने शक्रवार देर रात को हल्का पटवारी रामदेव तथा तहसीलदार जयदीप मित्तल के साथ इस क्षेत्र का मौके पर निरीक्षण किया और ऐसी अनाधिकृत काॅलोनियों के विरूद्ध रिपोर्ट बनाकर रकबाराज किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस तरह की 12 काॅलोनियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मौके पर निर्माण कार्य में लगी 1 जेसीेबी मशीन का कुड़क कर, उसे बीछवाल पुलिस थाने में जमा करवा दिया गया। मौका निरीक्षण पर जो निर्माण कार्य चल रहे थे,उन्हें तत्काल प्रभाव से रूकवा दिये गए। यह कार्यवाही देर रात तक चली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी व उपखण्ड अधिकारी बीकानेर कैलाश चंद्र शर्मा मौजूद थे।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर में मासूम बच्ची के साथ हुआ गलत काम, मामला दर्ज
बीकानेर में स्कूल वैन पलटी, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर
बीकानेर पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 1.69 लाख रुपए
————————————–